आगरा, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस पर सोमवार सुबह आगरा से नोएडा की जा रहे आधा दर्जन वाहन कोहरे के कारण टकरा गए। वाहनों में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस वे पर आवागमन प्रभावित रहा। आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों को मथुरा के मांट टोल पर रोक लिया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद आवागमन सुचारू हो सका।
यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रहे केंटर में पीछे से आ रही रोडवेज बस कट मारते हुए निकल गई। जिससे केंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रही बस और कार एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। जिससे वाहनों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। वाहनों के टकराने की सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। दो कारों में लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। उन्हें बमुश्किल बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इसके अलावा केंटर और बसों में सवार दो दर्जन लोग घायल थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर हादसे में घायल राजेश निवासी सदर बाजार आगरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
ivermectin 2mg online – how to get carbamazepine without a prescription tegretol cheap
where to buy ivermectin – generic ivermectin tegretol 200mg generic