Breaking National Politics

साक्षी महाराज की धमकी- सन्यासी हूं, मुझे वोट ना दिया तो अपने पाप आपके दरवाजे छोड़ जाऊंगा

 

लोकसभा चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल रुकने का नाम नहीं ले रहें है। इस लिस्ट हमेशा की तरह बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का भी नाम है। जिन्होंने हाल ही में वोट मांगते मांगते कुछ ऐसा कहा जो शायद ही कोई नेता कहता हो।

साक्षी महाराज ने कहा कि आज आपके पास वोट मांगने आया हूं। मैं एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया हूं, अगर मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्ती के पुण्य मैं ले जाउंगा और अपना पाप आपके दरवाजे पर छोड़ जाउंगा। ये शास्त्र में लिखा है, मैं कोई दौलत मांगने नही आया हूं, मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।

इस बयान को वोटरों से अपील समझी जाए या फिर उन्हें सीधे सीधे धमकी मगर साक्षी महाराज ने तो समझा दिया है की  मैं सन्यासी हूं आप जिताओगे तो काम करुंगा नहीं तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करुंगा।

ऐसा नहीं है कि साक्षी महाराज ने कोई ऐसा विवादित बयान पहली बार दिया हो। वो इससे पहले भी जमा मस्जिद को तोड़ने की बात कर चुके है और अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों के चलते सुर्खियों में रहते है। साक्षी महाराज भी पीएम मोदी को वोट ना करने वालों को लेकर पाकिस्तान भेजने की बात कर चुके है।

बता दें कि उन्नाव में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। ऐसे में साक्षी महाराज जिनके खिलाफ अलग अलग थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

जिसमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति कब्जा, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाना समेत कई मामले दर्ज हैं वो छवि एक संत की बताने की कोशिश में लगे हुए।

4 Replies to “साक्षी महाराज की धमकी- सन्यासी हूं, मुझे वोट ना दिया तो अपने पाप आपके दरवाजे छोड़ जाऊंगा

  1. Somebody essentially help to make seriously posts I would state. This is the first time I frequented your web page and thus far? I surprised with the research you made to create this particular publish amazing. Fantastic job!

  2. What i do not realize is in reality how you’re no longer actually much more neatly-appreciated than you might be now. You’re so intelligent. You already know thus considerably with regards to this subject, produced me in my view consider it from a lot of various angles. Its like men and women aren’t interested except it¦s something to accomplish with Woman gaga! Your individual stuffs nice. At all times care for it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp