Breaking National Politics

आर.एस.एस भारत के लिए समस्या: रघुराम राजन

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (फोटो: पीटीआई)

 

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) का संकीर्ण वैश्विक नजरिया भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए समस्या बन सकता है.

द वीक को दिए साक्षात्कार में रघुराम राजन ने कहा कि आरएसएस का संकीर्ण वैश्विक दृष्टिकोण भारत के लिए गतिरोध पैदा कर सकता है. यह देश हमारे संस्थापकों नेहरू, गांधी के विचारों और हमारे संविधान की बुनियाद पर खड़ा है.

राजन ने कहा, ‘इसलिए मैं मानता हूं कि आरएसएस के संकीर्ण नजरिए की वजह से यह बाहर के समुदायों के साथ भारत की विस्तृत भागीदारी को अधिक स्वतंत्रता नहीं देता. मेरे हिसाब से यह हमारे जैसी लोकतांत्रिक देश के लिए समस्या खड़ी करने वाला है, हम ऐसा नहीं होने दे सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि यह आरएसएस का संगठनात्मक उद्देश्य है, जिससे वह सहमत नहीं हैं.

राजन ने कहा, ‘हाालंकि आरएसएस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत को आकार दिया. हर संगठन में अच्छे लोग होते हैं, आरएसएस में भी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे एक बहुत सम्मानीय और प्रशंसनीय शख्स रहे, जो एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे.’

राजन अपनी तीसरी पुस्तक ‘द थर्ड पिलर’ को प्रमोट करने के लिए भारत में आए हैं. इस किताब का विमोचन मंगलवार को हुआ था. राजन का कहना है कि यह किताब आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठनों के उद्देश्यों के खिलाफ है.

रघुराम राजन एक बार फिर उस समय चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने रघुराम राजन से सलाह करने के बाद ही न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) का खाका पेश किया है. ऐसी अफवाहें हैं कि चुनाव में विपक्षी गठबंधन के जीतने की स्थिति में रघुराम राजन को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है.

सितंबर 2013 में आरबीआई का गवर्नर पद संभालने से पहले रघुराम राजन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री थे.

Source: The Wire

171 Replies to “आर.एस.एस भारत के लिए समस्या: रघुराम राजन

  1. Những tựa game bài đối kháng (P2P) tại 188V là nơi hội tụ của các cao thủ trí tuệ, nơi bản lĩnh và chiến thuật được tôn vinh thông qua những ván bài kịch tính. TONY01-16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp