Breaking National Politics

BJP नेता की अपील- मुसलमानों को बर्बाद करना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी को चुनें

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा देते हों लेकिन उनकी पार्टी के नेताओं का साफ़ तौर पर यह मानना है कि पीएम मोदी मुस्लिम विरोधी हैं और वह एक ऐसे नेता हैं जो पूर्ण रूप से मुसलमानों का सफाया कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनें। BJP नेता ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनें। प्रधानमंत्री मोदी ने पांच साल में मुसलमानों का मनोबल तोड़ा है। अब वोट के जरिए मुस्लिम सत्ता हथियाना चाहते हैं लेकिन कामयाब नहीं होंगे”।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जब रंजीत बहादुर ये बयान दे रहे थे उस वक्त मंच पर विनय कटियार जैसे वरिष्ठ नेता समेत कई पार्टी पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे।

रंजीत बहादुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चीन से मशीन मंगवाकर 10-12 हजार मुस्लिमों की हजामत कराई जाएगी। हजामत कराकर सारे मुस्लिम हिंदू धर्म में शामिल हो जाएंगे।

 

मुसलमानों के खिलाफ आगे ज़हर उगलते हुए BJP नेता ने कहा कि बंटवारे के बाद भी मुस्लिम लोग भारत की आबादी बढ़ा रहे हैं। अगर मुसलमानों की आबादी इसी तरह बढ़ती रही तो वे जल्द ही मतदान के ज़रिए सत्ता पर पकड़ बनाने में सक्षम होंगे। इस समस्या से निपटने के लिए देश के हिंदुओं को अब एक होने की जरूरत है।”

बता दें कि श्रीवास्तव बाराबंकी की नवाबगंज नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस वक्त उनकी पत्नी नगरपालिका की अध्यक्ष हैं। उन्हें विवादित बयानों के लिए जाना जाता है।

21 Replies to “BJP नेता की अपील- मुसलमानों को बर्बाद करना चाहते हैं तो नरेंद्र मोदी को चुनें

  1. MetaMask stands out as one of the most popular wallet solutions, especially for interacting with Ethereum-based applications. This guide covers everything you need to know about downloading and installing the MetaMask Extension, empowering you to manage your digital assets with ease.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp