Breaking National Politics

BJP प्रदेश अध्यक्ष पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप, याचिकाकर्ता की HC से अपील- NIA जांच हो

 

चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में लक्ष्मण गिलुआ के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं. लक्ष्मण गिलुआ झारखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष हैं. नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए याचिकाकर्ता दानियल दानिश ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका डालकर इस मामले पर करवाई करने और एनआईए जांच की मांग की है.

दानियल दानिश बीजेपी जमशेदपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में राज्य कार्य समिति के सदस्य हैं.

दरअसल लक्ष्मण गिलुआ और रमाकांत पांडे की एक तस्वीर वाइरल हुई थी. तस्वीर में रमाकांत पांडेय को लक्ष्मण गिलुआ के घर पर मीटिंग में हिस्सा लेते देखा जा सकता है. इसी तस्वीर को आधार बनाकर याचिका दायर की गई है. ऐसी अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे लक्ष्मण और रमाकांत का साथ उठने-बैठने का पता चलता है.

बता दे रमाकांत पांडे को नक्सलियों का समर्थक बताया जाता रहा है. उनपर लेवी वसूलने का आरोप है. पांडे को नक्सली संदीप का बेहद करीबी बताया जाता है.

लक्ष्मण गिलुआ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा किया है और कहा है कि वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जांच में उनपर लगे आरोप को सही पाया गया तो वह राजनीति छोड़ देंगे. फिलहाल याचिकाकर्ता की तरफ से दायर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

पिछले वर्ष सरकार ने नक्सलियों से कथित संबंधों के आरोप में पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं – वरवरा राव, वेर्नोन गोंसाल्वेस, सुधा भारद्वाज, अरुण फेरीरा और गौतम नवलखा को हिरासत में ले लिया था. अर्बन नक्सल बताकर उन्हें बंदी बना लिया था.

अब बीजेपी के ही झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगा है. बीजेपी का इसपर क्या रुख होगा, ये देखना होगा.

7 Replies to “BJP प्रदेश अध्यक्ष पर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप, याचिकाकर्ता की HC से अपील- NIA जांच हो

  1. 66b chính thức có hệ thống xếp hạng thành viên theo điểm tích lũy. Càng chơi nhiều, bạn càng lên cấp nhanh và nhận được ưu đãi riêng: quản lý tài khoản riêng, hoàn cược cao hơn, quà tặng định kỳ… TONY01-06S

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp